अपराधउत्तराखंडराज्य

मां भारती की सेवा करते उत्‍तराखंड का जवान बलिदान, सीएम धामी ने जताया दुख

देहरादून: मणिपुर में हुए नक्सली हमले में 16 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात कमल सिंह शहीद हो गए हैं. शहीद कमल सिंह अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के चनौदा, बूंगा के रहने वाले हैं. कमल सिंह के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव पहुंची, वैसे ही पूरा गांव सदमे में डूब गया. वहीं कम उम्र में कमल सिंह के चले जाना पूरे उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमल सिंह भाकुनी के बलिदान पर दुख व्यक्त किया है.

मणिपुर में तैनात था शहीद कमल सिंह: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद कमल सिंह को पर दुख व्यक्त करते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि मणिपुर में मां भारती की सेवा करते हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सैन्यभूमि उत्तराखंड के लाल एवं 16 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात कमल सिंह भाकुनी की शहादत को शत्-शत् नमन. ईश्वर, दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की असीम शक्ति प्रदान करें. गौर हो कि कमल सिंह शहीद की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

घटना की सूचना पर शहीद के घर में छाया मातम: वहीं घटना की सूचना पर शहीद के घर में मातम छाया हुआ है. 16 कुमाऊं रेजीमेंट के शहीद सिपाही कमल सिंह वर्तमान में मणिपुर में तैनात था. बताया जा रहा है कि कमल सिंह अविवाहित थे. कमल के माता-पिता गांव में रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. वहीं घटना की सूचना देर शाम सेना की ओर से उनके परिजनों को दी गई. वहीं शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार को पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है. जहां राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button