अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

Viral Video: स्कूल में फेशियल करवा रही थी प्रिंसिपल, वीडियो बनाने वाली टीचर को दांतों से काटा

Viral Video: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षिका को हेड मास्टर का स्कूल में फेशियल करवाने का वीडियो बनाना भारी पड़ गया. इस घटना के बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. पहले हेड मास्टर ने टीचर के दोनों हाथों पर काटा फिर ईंट मारकर उसके घायल कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Viral Video) हो रहा है.

पीड़ित टीचर ने आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच करवाई जा रही है. यह मामला जिले के बीघापुर के दादामऊ प्रथमिक विद्यालय का है. जहां स्कूल की प्रिंसिपल संगीता सिंह बच्चों के पढ़ाई के समय स्कूल की रसोई में ब्यूटी पार्लर वाली युवती को बुलाकर अपना फेशियल करवा रही थी.

स्कूल प्रिंसिपल ने टीचर को पीटा

इसका वीडियो स्कूल में तैनात एक टीचर अनम खान ने बना लिया. आरोप है कि इस घटना के बाद हेड मास्टर संगीता सिंह ने टीचर का हाथ पर बुरी तरह से काटा. फिर ईंट उठाकर वार किया. वायरल वीडियो मे साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल की प्रिंसिपल बड़े आराम से अपना फेशियल करवा रही है.

पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जा रही है. इस मामले पर  सीओ बीघापुर माया राय ने बताया कि जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. टीचर अनम खान ने बताया कि संगीता सिंह ने उसका फोन तोड़ दिया और  धमकी दी कि उनका पति पवन सिंह वीआरसी बीघापुर में है और वो स्कूल में उसे घुसने नहीं देगी.

Related Articles

Back to top button