खेलमनोरंजन

T20 World Cup जीतते ही Virat Kohli ने लगाया Anushka Sharma को फोन, वीडियो कॉल पर बच्चों संग खेलते दिखे क्रिकेटर

भारतीय टीम ने 17 साल के बाद T20 World Cup का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। हर कोई इस मौके को सेलिब्रेट कर रहा है। आखिर 17 साल बाद देशवासियों को ये जश्न मनाने का मौका जो मिला है। सोशल मीडिया पर लोगों के जश्न मनाते हुए तमाम वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली का भी जीत के बाद का एक वीडियो इस वक्त तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी फैमिली से वीडियो काॅल पर बिल्कुल बच्चों की तरह बात करते नजर आ रहे हैं।

बच्चे बने विराट कोहली

दरअसल, जब इंडिया ने T20 World Cup का खिताब जीता तो विराट कोहली ने जीतते ही सबसे पहले अपनी फैमिली को फोन मिलाया। इस दौरान ग्राउंड से ही उन्होंने एक-एक करके सबसे बात की। विराट के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो किस तरह से बच्चों की तरह वीडियो काॅल पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके एक्सप्रेशन को देखकर ये साफ पता चल रहा है कि वो इस अंदाज में अपने दोनों बच्चों वामिका और अकाय से बात कर रहे हैं। इस दौरान वीडियो में विराट के एक्सप्रेशन देखने लायक है। अब विराट का ये क्यूट वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

अनुष्का शर्मा जीत से हुई गदगद

वहीं अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया की जीत के बाद विराट की वर्ल्ड कप के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उनपर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने लिखा है- ‘और….. मुझे इस आदमी से प्यार है।आपको अपना घर बुलाने के लिए बहुत आभारी हूं। अब इसे मनाने के लिए मेरे लिए एक ग्लास चमचमाता पानी लेकर आएं।’

Related Articles

Back to top button