खेलमनोरंजन

विराट कोहली ने पूरा किया 600 रनों का आंकड़ा, हर्षल पटेल ने बुमराह से छीनी पर्पल कैप

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की. कोहली ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वह आईपीएल के इस सीजन 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर अपनी स्थिति बहुत मजबूत कर ली है. कोहली ने आईपीएल के किसी एक सीजन में चौथी बार 600 प्लस का स्कोर किया है. वह एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 600 प्लस का आंकड़ा छूने वाले ज्वॉइंट रूप से पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने केएल राहुल की बराबरी की. राहुल आईपीएल के सिंगल सीजन में 4 बार 600 प्लस रन बना चुके हैं.

विराट  कोहली (Virat Kohli) ने मौजूदा सीजन में 12 पारियों में छठी बार पचासा जड़ा. इस सीजन उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो बार हाफ सेंचुरी जड़ी जबकि कोलकाता, राजस्थान , हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली आईपीएल में 3 टीमों के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले लीग के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान पंजाब के खिलाफ अपने 1000 रन भी पूरे किए. विराट दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक हजार रन बना चुके हैं.

विराट ने खेली 92 रन की पारी

इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 के कुल स्कोर पर आरसीबी ने कप्तान का विकेट गंवा दिया. डुप्लेसी 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विल जैक्स भी 12 रन बनाकर आउट हो गए. रजत पाटीदार ने विराट के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. पाटीदार ने 23 गेंदों पर 55 रन ठोक डाले. विराट कोहली 47 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए.

10 ओवर बाद ओले गिरे

आरसीबी की पारी के 10वें ओवर के बाद मैच में बारिश ने खलल डाला. तब आरसीबी ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए थे. बारिश के बाद धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में मैदान पर ओले भी गिरे. हालांकि कुछ देर बाद बारिश रूक गई और मैच दोबारा शुरू हुआ. बारिश के बाद कोहली पंजाब के गेंदबाजों पर जमकर बरसे. उन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट लगाकर समा बांध दिया.

Related Articles

Back to top button