खेलमनोरंजन

कोहली के नाम दर्ज हुआ ‘विराट’ रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

बेंगलुरु. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज बेंगलुरु में अपने टी20 करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं. मंगलवार को जब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ टॉस के वक्त विराट का नाम प्लेइंग XI में शामिल हुआ तो वह इस मैदान पर 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. एक मैदान पर 100 टी20 मैच खेलने वाले वह पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

इस मैच से पहले यहां खेले 99 मैचों में कोहली ने यहां 3276 रन बनाए हैं, जो इस मैदान पर किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक टी20 रन हैं. उन्होंने यहां 39.25 की औसत और 141.75 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

यह मैदान उनके लिए लकी मैदानों में से एक है, जहां उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 शतक और 25 हाफ सेंचुरी अपने नाम की हैं. उनका सर्वोच्च IPL स्कोर 113 (50) रन भी इसी मैदान पर बना है, जो उन्होंने साल 2016 में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ बनाया था.

अगर कोहली आज इस मैच में 56 रन बना देते हैं तो वह इस लीग में 7500 रन बनाने का आंकड़ा भी अपने नाम कर लेंगे. वह इस लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अब रनों का यह आंकड़ा वह एक नए मुकाम पर ले जाएंगे. उनके पीछे उनके हमवतन शिखर धवन (6754*) रन हैं. मौजूदा सीजन में कोहली अब तक 181 रन बना चुके हैं और वह इस लीग में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर 1 खिलाड़ी हैं. उनके साथ रियान पराग ने भी उनके जितने रन बनाए हैं.

Related Articles

Back to top button