फ़िल्मी जगतमनोरंजन

Arshad Warsi ने प्रभास को कहा ‘जोकर’ तो भड़के नानी, बोले- पब्लिसिटी मिल…

साउथ के एक्टर्स और डायरेक्टर्स, बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी(Arshad Warsi) की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, अरशद वारसी ने एक चैट में कहा था कि ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में बात करते हुए प्रभास के लुक पर टिप्पणी की थी। अरशद ने कहा था, “मैं बहुत दुखी हूं। प्रभास एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। ऐसा क्यों करते हो? मुझे नहीं समझ में आता।”

भड़के नानी

जब नानी को अरशद का बयान सुनाया गया तब नानी भड़क गए। नानी ने अरशद का बयान सुनने के बाद कहा, “जिस व्यक्ति का आप जिक्र कर रहे हैं, उसे अब तक की बेस्ट पब्लिसिटी मिली होगी ये कहने के बाद। आप बेवजह इस मामले को इतना महत्व दे रहे हो।”

डायरेक्टर ने सुनाई खरीखोटी

‘आरएक्स100’ के डायरेक्टर अजय भूपति बोले, “प्रभास वो इंसान है जिसने भारतीय सिनेमा को दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए अपना सबकुछ दे दिया है। वह हमारे देश का गौरव है। राय व्यक्त कीजिए, लेकिन राय व्यक्त करने का एक तरीका होता है…मुझे तो ऐसा लग रहा है कि आपने प्रभास के बारे में जो कहा है, असल में वो आप हैं।”

सुधीर बाबू ने किया रिएक्ट

सुधीर बाबू ने कहा, “किसी की आलोचना करना ठीक है, लेकिन किसी को बुरा-भला कहना ठीक नहीं है। मुझे नहीं पता था कि अरशद वारसी में प्रोफेशनलिजम की कमी है। खैर, प्रभास का कद बहुत बड़ा है, इन छोटे दिमाग वालों के बयान से उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

सिद्धू ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को बताया भारतीय सिनेमा का गौरव

तेलुगू एक्टर-राइटर सिद्धु जोन्नालगड्डा ने ‘कल्कि 2898 एडी’ को भारतीय सिनेमा का गौरव बताया। उन्होंने कहा कि वह प्रभास के फैन हैं। उन्होंने अरशद वारसी के लिए पोस्ट शेयर कर लिखा, “हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है। लेकिन, आप अपनी राय किस तरह व्यक्त करते हैं, वह बहुत मायने रखता है। खासकर तब, जब आप उसी खुद एक एक्टर हैं और जानते हैं कि इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना और काम करते रहना कितना कठिन है। हम सभी आलोचना के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन किसी के लिए भी ‘जोकर’ जैसे शब्द का इस्तेमाल करना सही नहीं है।”

Related Articles

Back to top button