फ़िल्मी जगतमनोरंजन

Malaika Arora कब कर रही हैं शादी? एक्ट्रेस ने वेडिंग प्लान पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- ‘मैं अपनी बेहतरीन जिंदगी…’

नई दिल्ली: अरबाज खान और सोहेल खान के बाद अरहान खान के टॉक शो डंब बिरयानी में अगली मेहमान Malaika Arora होने वाली हैं, जिसका टीजर आ गया है. वहीं वीडियो में अरहान अपनी मां से कई हैरान कर देने वाले सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, क्लिप में अरहान पूछते हैं, आपने अपनी वर्जिनिटी कब खोई. इस पर रिएक्शन देते हुए मलाइका अरोड़ा कहता Wow कहती हुई नजर आती है. इसके बाद अरहान के सवालों का सिलसिला बढ़ता जाता है और अरहान अपनी मम्मी से शादी का सवाल करते हुए नजर आते हैं.

क्लिप में आगे, अरहान अपनी मां मलाइका(Malaika Arora) से पूछते हैं, “क्या आप एक सोशल क्लाइंबर हैं?” जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, “मैं नहीं हूं.” आगे मलाइका(Malaika Arora) जोर देकर कहती हैं, “बस मुझे ईमानदारी से जवाब दो. सिर्फ जवाब दो.” टीज़र के अंत में अरहान, मलाइका से पूछते हैं, “मुझे अपना हाथ दिखाओ मां. आप शादी कब कर रही हैं यह मेरा अगला सवाल है?”

गौरतलब है कि अरहान, मलाइका अरोड़ा और उनके एक्स हस्बैंड और प्रोड्यूसर-एक्टर अरबाज खान के बेटे हैं. उनकी 19 साल की शादी साल 2017 में टूटी. हालांकि दोनों अरहान के को पेरेंट बनकर परवरिश कर रहे हैं.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें अरबाज खान ने साल 2023 दिसंबर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की थी. जबकि मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

Related Articles

Back to top button