अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

‘गैस बहुत महंगी है, लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाओ’… मां ने डांटा तो बेटी ने खा लिया जहर

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक मां ने अपनी बेटी को गैस चूल्हे पर रोटी बनाने से मना किया तो बेटी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई। इस बात की जानकारी होने पर परिवार में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर उसका इलाज चल रहा है। बेटी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

मां के डांटने से नाराज थी बेटी

बता दें कि कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी 18 वर्षीय राखी को जिला अस्पताल लाया गया। उसकी मां रामप्यारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को रात का खाना बनाने जा रही राखी को उन्होंने टोक दिया। मां ने कहा कि गैस बहुत महंगी पड़ रही है। आज तुम लकड़ी के चुल्हे पर खाना बना लो। राखी को मां की ये बात बुरी लगी और उसने चुल्हे पर खाना पकाने से मना कर दिया। इस पर मां ने उसे डांट दिया। जिससे नाराज होकर राखी ने घर में रखा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई।परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए दोबारा होने वाली लिखित परीक्षा आज यानी 23 अगस्त को शुरू हुई थी। पहली पाली की परीक्षा पूरी हो चुकी है और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक चलेगी। परीक्षा के दौरान डीजीपी प्रशांत कुमार ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में निरीक्षण किया। डीजीपी अलग-अलग परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और कहा कि जो भी अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button