उत्तराखंडराज्य

सिक्‍योरिटी गार्ड ने पानी चेक करने के लिए खोली टंकी तो उड़े होश, कुंडली मारकर बैठा था बर्मीज पाइथन… वजन 30 किलो

नैनीताल नगर के समीपवर्ती पटवाडांगर क्षेत्र में पानी की टंकी में अजगर दिखने से गांव में खलबली मच गई। सूचना के बाद देर रात पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को पानी की टंकी से बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम पटवाडांगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों को अजगर दिखाई दिया। इससे पहले कि स्थानीय लोग किसी को सूचना देते अजगर झाड़ियों में छिप गया। मंगलवार देर शाम क्षेत्र में तैनात सुरक्षा गार्ड पानी की टंकी में लेबल देखने गया तो उसने पानी की टंकी की खिड़की में अजगर बैठा हुआ पाया। अजगर को देखकर वह डर गया। उसने त्वरित क्षेत्र के लोगों को इसकी सूचना दी जिससे मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। वन विभाग के निमेष दानु ने अपने साथियों की मदद से रेस्क्यू कर टंकी से अजगर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि अजगर दस फुट लंबा था। उसे कालाढूंगी क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

Related Articles

Back to top button