UP: काम पर क्यों नहीं जाते? पत्नी ने कसा तंज तो पति ने चेहरे पर फेंका तेजाब, फिर खुद खाया जहर
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय में कहासुनी के बाद पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई। पत्नी पर तेजाब फेंकने के बाद उसने खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद रेफर कर दिया। महिला के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर के मोहल्ला नई सराय निवासी रिजवान और उनकी पत्नी फरजाना के बीच विवाद चल रहा है। दोनों के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है। शुक्रवार सुबह भी दोनों में विवाद हो गया। फरजाना ने बताया कि उनका पति शुक्रवार की सुबह बाहर से घूमकर घर पहुंचा तो थप्पड़ मार दिया। वह कुछ समझ पाती, उससे पहले ही पति ने उसके ऊपर फेंक दिया। जिससे वह झुलस गई। बताया कि पति आए दिन मारपीट करता है। परिवार में दो बेटे और एक बेटी है।
पत्नी के जिला अस्पताल पहुंचने के बाद रिजवान ने भी घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी हालत बिगड़ गई। परिजनों ने जिला अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने दोनों को मुरादाबाद रेफर कर दिया। फरजाना के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिजवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला अस्पताल में इलाज कराने के बाद दोनों को मुरादाबाद रेफर किया गया है।