उत्तर प्रदेशराजनीति

पेपर लीक में फंसे निषाद पार्टी के विधायक पर कार्रवाई कब, उठने लगे सवाल !

लखनऊ : खबर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से है जहा पर आपको बता दे की खबर है की जहा एक तरफ माननीय ही पेपर लीक के सरगना है तो वही दूसरी तरफ राजभर के बाद संजय निषाद की भी नींद उड़ी है क्युकी उनके निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे का नाम सामने आया था जब STF ने साल 2006 की प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खुलासा किया था।

यही नहीं आपको बता दे की निषाद पार्टी के एमएलए विपुल दुबे का नाम चार्जशीट में शामिल है और उनपर दो गैंगस्टर का मामला भी लखनऊ में सूत्रों की माने तो विचाराधीन है बताते चले की बेदीराम ग्रुप का सरगना, विपुल दुबे कभी सक्रिय सदस्य रह चुके है साल 2006 रेलवे भर्ती बोर्ड पेपर लीक में ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे शामिल थे वही आपको बता दे की कल के नकल माफिया आज माननीय बैठे है बताते चले की सहयोगी दल के विधायक सरकार की किरकिरी कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

यही नहीं युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले माननीय बनने के बाद तो और सूत्रों की माने तो अवैध कार्य में लिप्त है अब जनता ये पूछ रही है आखिर इन विधायकों पर कब होगी कार्रवाई वही चर्चा ये भी है की संजय निषाद ने राजभर को इस मुद्दे ध्यान देने का ज्ञान दिया था लेकिन अब उनके यानि आखिर अपने विधायक पर कब ध्यान देंगे संजय निषाद इस चर्चाओ का बाजार गर्म है

Related Articles

Back to top button