उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंराज्य

भदोही : सर्वोतम हॉस्पिटल पर कब होंगी कार्रवाई ? उठी जांच की मांग 

CNB News भदोही : खबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से है जहां पर इन दिनों अवैध हॉस्पिटल का बोलबाला है, ऐसा हम नहीं कहते बल्कि कई ऐसी तस्वीरें है जो बयान करती है।

दरसल ताज़ा मामला भदोही जिले के गोपीगंज के अंतर्गत किशुनदेवपुर से सामने आया है जहां पर आपको बता दे की यहां के लोगो की माने एक एक हॉस्पिटल जिसका नाम सर्वोतम हॉस्पिटल है वो सभी नियमों और क़ानून को ठेंगा दिखाते हुए धड़ल्ले से हॉस्पिटल संचालित हो रहा है।

पत्तलकार और कुछ गुंडों को रखकर संचालित हो रहा हॉस्पिटल!

नजदीकी गाँव वालो की माने तो ये कुछ गुंडों और पत्तलकार के सहारो पर हॉस्पिटल को संचालित किया जा रहा है | अगर कोई उनके खिलाफ आवाज़ उठाता है तो डराकर धमकार कुछ लोग उसे दबा देते है यही नहीं फर्जी मुकदमे में फसाने और कुछ ना होने की धमकी देकर भी चले जाते है |

सीएमओ पर गंभीर आरोप, डीएम साहब कब करवाएंगे जाँच

बताते चले की उक्त हॉस्पिटल संचालक और पत्तलकार खुलेआम ये कहते फिरते है की सीएमओ को उन्होंने पैसे देकर खरीद रखा है इसलिए उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है हालंकि इसमें कितनी सत्यता है ये तो जाँच के बाद ही सामने आएगा। वो भविष्य के गर्भ में तय है लेकिन इस मामले की जाँच करते हुए जिलाधिकारी महोदय क्या कार्यवाई करते है ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

डॉक्टर की नहीं है कोई डिग्री,घर को बना डाला हॉस्पिटल 

सूत्रों की माने को जिस डॉक्टर के कंधे पर हॉस्पिटल चलाने की जिम्मेदारी है उसके पास तो कोई डिग्री डिप्लोमा ही नहीं है और वहा कर्मचारी भी ज्यादा पढ़े लिखें नहीं है आपको बता दे की वहा के स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत करने पर लोगो ने बताया की ये तो घर है और घर में किस आधार पर हॉस्पिटल चल रहा है ये अपने आपमें सोचने वाली है।

Related Articles

Back to top button