कौन हैं प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी नीलम उपाध्याय? खूबसूरती में देती हैं बॉलीवुड हसीनाओं को मात!
नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा के घर में खुशियां आई हैं. उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का रोका हो गया है. सिद्धार्थ का रोका नीलम उपाध्याय से हुआ है. प्रियंका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भाई के रोका सेरेमनी की जानकारी दी है. सिद्धार्थ और नीलम के रोका सेरेमनी में उनकी कजिन मन्नारा चोपड़ा भी शामिल हुईं थीं. सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और नीलम के रोका सेरेमनी की फोटोज वायरल हो रही हैं. हर कोई जानना चाहता है कि कौन हैं नीलम उपाध्याय जो बनने वाली हैं प्रियंका चोपड़ा की भाभी.
कौन हैं नीलम उपाध्याय
रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धार्थ और नीलम एक-दूसरे को बीते कुछ समय से डेट कर रहे थे. अब उन्होंने रोका करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है.
नीलम एक साउथ एक्ट्रेस हैं. उन्होंने तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. नीलम तेलुगू फिल्म मिस्टर 7 से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. ये एक तेलुगू फिल्म थी. उसके बाद नीलम ने तमिल फिल्मों में कदम रखा था.