खेलमनोरंजन

IND vs BAN: विराट कोहली वॉर्म अप मैच का हिस्सा क्यों नहीं हैं? रोहित शर्मा ने बताई वजह

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. वहीं, आज रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना एकमात्र वॉर्म अप मैच खेल रही है. दोनों टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग11 में विराट कोहली नहीं हैं, लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली पर बयान दिया है. रोहित शर्मा ने बताया कि विराट कोहली प्लेइंग11 का हिस्सा क्यों नहीं हैं?

विराट कोहली प्लेइंग11 का हिस्सा क्यों नहीं हैं?

टॉस के वक्त रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली शुक्रवार को ही न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. लिहाजा, इस उन्हें आराम दिया गया है, इसलिए वह आज वॉर्म अप मैच का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, इससे पहले सोशल मीडिया पर लगातार कयास लग रहे थे कि विराट कोहली फिट नहीं हैं, इस कारण वह बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में प्लेइंग11 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है.

आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने में कुछ घंटे बाकी रह गया है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. भारत को पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. भारतीय टीम अपने पहले तीनों ग्रुप मैच न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.

Related Articles

Back to top button