अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

लव मैर‍िज के सात महीने बाद पत्नी की हत्‍या, शरीर के कई टुकड़े कर नदी में फेंका

मुजफ्फरनगर: पत्नी के खर्चीले स्वभाव से परेशान पति ने सात दिन पूर्व उसकी हत्‍या कर दी। पत्नी के शरीर के कई टुकड़े किए और बोरे में भरकर काली नदी में फेंक दिया। सात दिन से जलकुंभी में अटके शव को आगे बहाने गए आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया। वारदात में उसका दोस्त भी शामिल था। पुलिस उसे तलाश रही है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अक्षय शर्मा ने टीम के साथ काली नदी के समीप से अरबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय उस समय अरबाज काली नदी में जलकुंभी में फंसे बोरे को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहा था। बोरा बाहर निकाला गया, तो उसमें महिला का शव था, जो कई टुकड़ों में बंटा हुआ था। पूछताछ में सामने आया कि अरबाज ने सात महीने पूर्व अपने घरवालों को बताए बिना चाहत मलिक निवासी कोटद्वार उत्तराखंड से प्रेम विवाह किया था। वह मकान बदल-बदलकर अपने साथ रख रहा था।

गर्दन काट कर दी हत्‍या

आरोपी ने बताया, चाहत बहुत खर्चा करती थी, उसके खर्च रोज बढ़ते जा रहे थे। इस बात को लेकर उसका चाहत से झगड़ा होता था। यह बात अपने दोस्त शाहरुख से बताई। दोनों ने चाहत से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्‍या की योजना बनाई। सात दिन पहले न्याजुपुरा नई बस्ती में किराए पर लिए कमरे पर छुरे से चाहत की गर्दन काटकर हत्‍या कर दी। पहचान छिपाने के उद्देश्य से चाहत का सिर और हाथ के पंजे काटकर शव को बोरे में भर काली नदी में फेंक दिया। जलकुंभी के कारण शव आगे नहीं बह पाया था।

बुधवार रात जब अरबाज और शाहरुख काली नदी पर पहुंचे, तो शव वाले बोरे को जलकुंभी में फंसा देखा। जब अरबाज बोरे को नदी में बहाने के लिए वाला था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि शाहरुख फरार हो गया। मौके से एक बाइक भी बरामद की गई और फिर आरोपित की निशानदेही पर न्याजुपुरा स्थित कमरे से छुरा भी बरामद किया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

युवती के परिवार वालों का नहीं लगा पता

पुलिस को अभी तक की पूछताछ में आरोपित अरबाज ने बताया कि चाहत मलिक कोटद्वार की रहने वाली थी, उसके एक परिचित के माध्यम से संपर्क हुआ था। चाहत के माता-पिता नहीं हैं। हालांकि पुलिस इस थ्योरी पर विश्वास नहीं कर रही है, क्योंकि आरोपित ने यह स्पष्ट नहीं किया कि चाहत, कोटद्वार में कहां की रहने वाली थी। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि इस बारे में अभी जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button