फ़िल्मी जगतमनोरंजन

दूसरे पति से धोखा खाने के बाद एक्स Shalin Bhanot के पास लौटेंगी Dalljiet Kaur? कहा- ‘वह बहुत बिजी हैं’

एक नहीं बल्कि दो शादी टूटने का दर्द झेल चुकीं दलजीत कौर प्यार के मामले में काफी बदकिस्मत रही हैं. एक्ट्रेस ने पहली शादी टूटने के बाद अपना घर बसाने के लिए केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी शादी की थी. लेकिन करीब 8 महीने के अंदर ही दलजीत कौर की दूसरी शादी भी टूट गई है. साल 2023 में दलजीत कौर ने निखिल से दूसरी शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्ते में खटपट शुरू हो गई थी.

दलजीत कौर ने एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर साधा निशाना

केन्या में निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मैरिटल को देखने के बाद दलजीत कौर अपने बेटे को लेकर इंडिया वापस आ गई थीं. दलजीत कौर ने निखिल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद निखिल ने भी ये तक कह दिया था कि उनकी और दलजीत की शादी लीगली रजिस्टर्ड नहीं है. निखिल पटेल ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजते हुए अपना सारा सामान केन्या से लेकर जाने के लिए भी कहा था. अब इंडिया में एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ अकेले ही दूसरे पति के धोखे के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.

बता दें कि 1 अगस्त, 2024 को निखिल पटेल को उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सफीना नजर के साथ इंडिया में देखा गया था. कथित तौर पर निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर अपना जन्मदिन मनाने के लिए मुंबई पहुंचे थे. वहीं दलजीत ने अपने अलग हो चुके पति के बर्थडे पर अपनी शादी की कई तस्वीरों के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर की थी.  लेकिन निखिल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की तस्वीरें देख वे एक बार फिर टूटकर बिखर गई. इन सबके बीच एक्ट्रेस की मुश्किलों को देख एक फैन दलजीत को सलाह दी कि ‘वो एक्स हसबैंड शालीट भनोट संग पैचअप कर लें.’

‘वो कुछ ज्यादा ही बिजी हैं’

इसपर दलजीत कौर ने खुलासा करते हुए कहा कि उनके एक्स हसबैंड शालीन ने कभी उनसे कॉन्टैक्ट करने की भी कोशिश नहीं की. उन्होंने न तो मुझे कोई मैसेज किया ना कभी मुझ तक पहुंचने की कोशिश. मुझे नहीं लगता कि वो ये जानने में भी इंटरेस्टेड हैं कि उनके बेटे की लाइफ में क्या हुआ है. वो कुछ ज्यादा ही बिजी हैं.’ बता दें कि निखिल पटेल से पहले दलजीत कौर की शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट संग साल 2009 में हुई थी.

साल 2015 में हुआ था शालीन और दलजीत का तलाक

एक्ट्रेस को अपनी पहली शादी में घरेलू शोषण का सामना करना पड़ा था. दलजीत ने शालीन भनोट पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और साल 2015 में इस जोड़ी का तलाक हो गया था. दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम जेडन है.

Related Articles

Back to top button