उत्तर प्रदेश
Trending

7 मार्च को इंडिया में लॉन्च होंगे Xiaomi 14 दो तूफानी स्मार्टफोन, शानदार कैमरा,10 मिनट में 50% चार्ज

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra भारत में 7 मार्च को लॉन्च होंगे। Xiaomi ने ट्वीट कर लॉन्च डेट की पुष्टि की है। उम्मीद है कि Xiaomi के लांच हो रहे इन दोनों phones की कीमत 75,000 रुपये के आसपास होगी। अच्छे फीचर्स के साथ यह फोन्स सैमसंग के फोन्स को कड़ी टक्कर देंगे।

CNB News : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारत मे बहुत जल्द ही दो नए Phones लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फोन Xiaomi 14 सीरीज के होंगे जिसमें दो नए डिवाइस शामिल हैं- Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra। दोंनो फोन जर्मन कैमरा निर्माता Leica के Summilux लेंस के साथ आ रहे हैं। कंपनी का दावा है कि इन Phones का मुकाबला OnePlus और Samsung के स्मार्टफोन्स से होगा। कंपनी इन दोनों फोन्स को नए फीचर्स के साथ लॉन्च कर रही है। जो दर्शकों को खासे पसंद आ सकते है।

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra भारत में 7 मार्च को लॉन्च होंगे। Xiaomi ने ट्वीट कर लॉन्च डेट की पुष्टि की है। उम्मीद है कि Xiaomi के लांच हो रहे इन दोनों phones की कीमत 75,000 रुपये के आसपास होगी। अच्छे फीचर्स के साथ यह फोन्स सैमसंग के फोन्स को कड़ी टक्कर देंगे।

ये है Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra के फीचर्स-

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आएंगे। इसमें एक लाइका समिलक्स लेंस और एक हाइपरओएस कस्टम स्किन है। Xiaomi 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.36-इंच 115K C8 LTPO OLED डिस्प्ले है। Xiaomi 14 में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो सेंसर के साथ ही इसके फ्रंट में 32MP कैमरा भी है।

Xiaomi 14 में 4,610mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दूसरी ओर, Xiaomi 14 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा 6.73-इंच QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। Xiaomi 14 Ultra 50MP Sony LYT900 मुख्य कैमरा, 50MP Sony IMX858 टेलीफोटो जूम लेंस, 50MP Sony IMX858 टेलीफोटो जूम लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड शूटर के साथ आता है। साथ ही इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। Xiaomi 14 Ultra 5,300mAh की बैटरी के साथ ही 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ इसको लांच किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button