
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है. पाकिस्तान को शुक्रवार को डबलिन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने टॉस हारकर पहले T20I क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया. लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाजों ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
पाकिस्तान से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और टीम ने 27 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज एंड्रू बिलबर्नी ने 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर टी20 विश्व कप से पहले ही पाकिस्तान के गेंदबाजों की पोल खोल दी.
उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के लगाए. आयरलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे और उन्होंने इसे एक गेंद बाकी रहते चेज कर लिया. पाकिस्तान के लिए अब्बास अफरीदी ने दो और शाहीन शाह अफरीदी , नसीम शाह और इमाद वसीम ने एक-एक विकेट चटकाए.
इससे पहले, पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में मोहम्मद रिजवान(1) का विकेट गवां दिया. लेकिन इसके बाद सईम अयूब और कप्तान बाबर आजम ने दूसरे विकेट लिए 85 रनों की साझेदारी करके टीम को संकट से बाहर निकाला. सईम अयूब ने 29 गेंदों में 45 और बाबर आजम ने 43 गेंदों में 57 रन बनाए. आखिरी में इफ़्तिख़ार अहमद ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली. आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने दो विकेट और गैरेथ डेलेनी और मार्क ऐडेयर ने एक-एक विकेट चटकाए.