अमरोहा के चुचैला कलां में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
CNB News Amroha : अमरोहा के चुचैला कलां में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। युवक रेलवे ट्रैक पर लेटा हुआ था। लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही ट्रेन से युवक कट गया। जिसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद मौके पहुंची थाना व रेलवे पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कस्बे के मोहल्ला खदाना निवासी होराम सैनी का 30 वर्षीय पुत्र दीपक सैनी मंदबुद्धि था। कुछ महीने पहले एक्सीडेंट के बाद उसका दिमाग असंतुलित हो गया था। बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब 8 बजे वह घर से निकल कर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। और ट्रैक पर लेट गया। इस दौरान लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ को जाने वाली ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। युवक के दोनों पैर कट गए।
हादसे की सूचना ट्रेन चालक ने धनौरा स्टेशन मास्टर को दी। वहीं ग्रामीणों की भी मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची थाना व रेलवे पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।