उत्तर प्रदेश

अमरोहा के कुआंखेड़ा में विद्युत लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

CNB News मंडी धनौरा : वेब शुगर मिल मलेशिया से गांव गुलरिया को जा रही 132 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आकर 20 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिससे गुस्साए परिजनों ने मौके पर पहुंचकर धनौरा अमरोहा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बिना पोस्टमार्टम कराए ही पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।

बताया जाता है कि बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा निवासी शहजाद 20 वर्ष पुत्र इदरीस मंगलवार की दोपहर मलेशिया शुगर मिल से गुलड़िया जा रही 132 केवी की विद्युत लाइन से छूकर जा रहे पेड़ों की टहनियों की छटाई कर रहा था। पेड़ों की छटाई करते समय अचानक विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। विद्युत लाइन की चपेट में आने से शहजाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर ग्रामीण संग परिजन मौके पर पहुंचे। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने धनौरा अमरोहा मार्ग पर जाम लगा दिया।

 

जाम लगते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बामुश्किल पुलिस ने परिजनों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश तिवारी ने बताया कि परिजनों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है अगर परिजनों द्वारा कोई तहरीर प्राप्त होती है तो जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button