जल्द आ रहा है YouTube का नया फीचर, 3 बड़ी कंपनियों से चल रही बातचीत, AI से बना सकेंगे गाने
दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इसके लिए कंपनी एक पार्टनरशिप भी करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक YouTube में इस साल के अंत तक एआई से गाना बनाने का भी फीचर आ जाएगा।
पिछले साल कंपनी ने Dream Track फीचर लॉन्च किया था जो कि शॉर्ट के लिए एक एआई सॉन्ग जेनरेटर है, लेकिन इसे अभी तक आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं किया गया। अब नई रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि YouTube एक नए एआई टूल पर काम कर रही है जिससे गाने बनाए जा सकेंगे।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि YouTube अपने इस प्रोजेक्ट के लिए तीन कंपनियों से बात कर रहा है जिनमें Sony, Warner और Universal के नाम शामिल हैं। यह डील कॉपीराइट अधिकारों के लिए हो रही है।
इस डील के पूरा होने और नए फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स किसी गाने की तरह नया गाना एआई की मदद से बना सकेंगे। आमतौर पर किसी गाने के कॉपी करने पर कॉपीराइट लगता है। कहा जा रहा है कि YouTube कॉपीराइट के लिए एक बार में ही पेमेंट करना चाहता है ना कि Spotify और Apple pay की तरह रॉयल्टी फी देना चाहता है।