बिजनेस

Zomato को मिला जीएसटी नोटिस, देना पड़ सकता है इतने करोड़ का जुर्माना

फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) को 8.57 करोड़ रुपये से ज्यादा का GST ऑर्डर मिला है। इसे डेप्युटी कमिश्नर ऑफ स्टेट टैक्स, गुजरात ने वित्त वर्ष 2018-19 के संबंध में जारी किया है। जोमैटो की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया कि ऑर्डर में कंपनी से 4,11,68,604 रुपये के GST का पेमेंट करने को कहा गया है। इसके साथ 4,04,42,232 रुपये का ब्याज 41,66,860 रुपये का जुर्माना भरने को भी कहा गया है, जिसे मिलाकर कुल अमाउंट 8,57,77,696 रुपये होता है। यह आदेश GST रिटर्न्स और अकाउंट्स के ऑडिट के बाद आया है।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में जोमैटो ने कहा कि GST ऑर्डर CGST Act, 2017 के सेक्शन 73 और GGST Act, 2017 के तहत जारी हुआ है। आदेश में कहा गया कि ऑडिट में पाया गया कि कंपनी ने अतिरिक्त इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया और जीएसटी कर कम भुगतान किया। इसके चलते यह GST ऑर्डर जारी हुआ है।

Zomato की सफाई

वहीं जोमैटो का कहना है कि उसने कारण बताओ नोटिस के जवाब में सभी मसलों पर संबंधित दस्तावेजों, सर्कुलर्स आदि के साथ चीजें साफ कर दी थीं। लेकिन ऐसा लगता है कि अधिकारियों ने ऑर्डर पास करते हुए उन पर पूरी तरह से विचार नहीं किया। जोमैटो ने आगे कहा कि वह उचित अधिकारियों के समक्ष इस आदेश को चुनौती देगी।

शेयर पिछले एक साल में 215% से ज्यादा मजबूत 

जोमैटो शेयर की कीमत बीएसई पर 15 मार्च को 159.90 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 1.41 करोड़ रुपये है। शेयर ने पिछले एक साल में 215 प्रतिशत से ज्यादा की मजबूती देखी है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2023 तिमाही में जोमैटो का रेवेन्यू 1,782 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 384 करोड़ रुपये रहा। जोमैटो के शेयर ने बीएसई पर 4 मार्च 2024 को 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर 175.50 रुपये छुआ था।

Related Articles

Back to top button