Amroha News : BBA के छात्र की अपहरण के बाद हत्या, 6 करोड़ मांगी थी फिरौती, शव बरामद
हत्यारों ने अपहरण करने के बाद गजरौला में ही हत्या कर शव गड्ढे में दबा दिया। हत्यारों ने छात्र के पिता को फोन कर दो दिन पहले छह करोड़ की फिरौती मांगी थी। बुधवार को नोएडा व अमरोहा पुलिस ने पकड़े गए हत्यारों की निशानदेही पर शव को गड्ढे से बरामद कर लिया।
Amroha News : यूपी के अमरोहा में नोएडा में पढ़ने वाले BBA के छात्र की साथियों ने ही फिरौती न मिलने पर हत्या कर दी। हत्यारों ने अपहरण करने के बाद गजरौला में ही हत्या कर शव गड्ढे में दबा दिया। हत्यारों ने छात्र के पिता को फोन कर दो दिन पहले छह करोड़ की फिरौती मांगी थी। बुधवार को नोएडा व अमरोहा पुलिस ने पकड़े गए हत्यारों की निशानदेही पर शव को गड्ढे से बरामद कर लिया।
अमरोहा जिले के गजरौला शहर निवासी प्रदीप मित्तल का बेटा यश मित्तल नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में BBA का छात्र था। होस्टल में रहकर ही वह वहां पढ़ाई करता था। साथ में ही बड़ी बहन इशिका मित्तल भी पढ़ती थी। यश फर्स्ट ईयर का छात्र था जबकि बहन चौथे सेमेस्टर में है। दोनों एक ही यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत है।
यश दो दिन पहले 26 फरवरी की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में हॉस्टल से लापता हो गया था। पिता के मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से एक मैसेज आया कि तुम्हारा बेटा हमारे पास है। उसकी कीमत छह करोड़ रुपए है। मैसेज देखकर परिवार के लोग सहम गए और तुरंत नोएडा पहुंचे। हॉस्टल में पहुंच कर वार्डन से मिले, पता चला कि यश 26 फरवरी की शाम से लापता है। इसके बाद परिजन दादरी थाने पहुंचे और घटना की जानकारी दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए उसके कई साथियों को हिरासत में लिया। अलग अलग उनसे पूछताछ की तो मामला खुल गया। बुधवार को नोएडा पुलिस आरोपियों को लेकर गजरौला पहुंची। उनकी निशानदेही पर नोएडा व गजरौला पुलिस ने छात्र के शव को बरामद कर किया। आरोपियों ने छात्र की हत्या कर शव को तेवा फैक्ट्री के सामने खेत में गड्ढे में दबाया था।
छात्र के शव बरामद होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के पिता प्रदीप मित्तल गजरौला के बड़े इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी है। छात्र की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।