उत्तर प्रदेशराज्य

CAA लागू होने पर CM योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘ऐतिहासिक’; PM मोदी का जताया आभार

CAA in UP: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को देश में लागू किया जा चुका है. इसके लिए मोदी सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. वहीं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए सीएए पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रतिक्रिया दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है.

सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“पीड़ित मानवता के कल्याणार्थ नागरिकता (संशोधन) अधिनियम लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक है.इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान में मजहबी बर्बरता से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय के सम्मानजनक जीवन का मार्ग प्रशस्त हुआ है. मनुष्यता को आह्लादित करने वाले इस मानवीय निर्णय हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार एवं माननीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद! इस अधिनियम के अंतर्गत भारत की नागरिकता प्राप्त करने जा रहे सभी भाइयों-बहनों का हार्दिक अभिनन्दन!”

बता दें कि कोरोना की वजह से सीएए को लागू करने में देरी हुई थी. हालांकि पिछले महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संकेत दे दिए थे कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू कर दिया जाएगा. बता दें कि बीजेपी के साल 2019 घोषणापत्र में नागरिकता संशोधन कानून एक अभिन्न अंग था और इसे बीजेपी ने लागू कर दिया है. सीएए संसद के दोनों सदनों से 11 दिसंबर, 2019 में पारित किया गया था और इसके एक दिन बाद राष्ट्रपति की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई थी.

Related Articles

Back to top button