बंजर में बना दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी प्लांट, पेरिस से 5 गुना बड़ा है साइज
खेवड़ा। अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड गुजरात के कच्छ जिले के खेवड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है। यह पार्क 538 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है जो फ्रांस की राजधानी पेरिस के कुल आकार से करीब पांच गुना बड़ा है।
30 गीगावाट होगी इसकी क्षमता
अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रबंध निदेशक विनीत जैन के अनुसार, इस पार्क की कुल क्षमता 30 गीगावाट होगी, जिस पर कंपनी 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अभी इस पार्क से दो गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी का उत्पादन शुरू हो गया है। मार्च 2025 तक चार गीगावाट क्षमता और जुड़ जाएगी। इसके बाद हर वर्ष पांच गीगावाट क्षमता बढ़ाई जाएगी।
पूरी तरह से तैयार होने पर इतने यूनिट का होगा उत्पादन
यह पार्क पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय बार्डर से सिर्फ एक किलोमीटर दूर है। जैन के अनुसार, 30 गीगावाट की प्रस्तावित क्षमता में सौर ऊर्जा की हिस्सेदारी 26 गीगावाट और पवन ऊर्जा की चार प्रतिशत होगी। पूरी तरह से तैयार होने पर इस पार्क से 81 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जो बेल्जियम, चिली और स्विट्जरलैंड जैसे देशों की पूरी मांग की आपूर्ति कर सकता है।