अमरोहा की धनौरा पुलिस ने पकड़ा भारी अवैध विस्फोटक पदार्थ, दीपावली पर इलाके में की जानी थी खपत
Amroha News : अमरोहा की धनौरा पुलिस को सोमवार की मध्यरात्रि को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर और बाइक पर सवार दस लोगों को गिरफ्तार किया। जबकि इनके तीन साथी फरार हो गए। इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ मिला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को अवैध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने दीपावली पर अवैध रूप से पटाखे बनाकर बेचने के लिए लाया गया भारी विस्फोटक सामग्री बरामद की है। साथ ही दस लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल रहे है। पकड़े गए सभी लोग बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव सुजमना के रहने वाले हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सोमवार की मध्यरात्रि को इलाके में तस्कर बड़ी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ लेकर पहुंचने वाले हैं। पुलिस टीम ने पथवारी नहर के पास से इनकी घेराबंदी कर धर दबोचा। तस्कर यहां से ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर भारी विस्फोटक सामग्री लेकर गुजर रहे थे।
पुलिस ने घेराबंदी कर नहर के पुल पर ट्रैक्टर ट्राली को रोका तो अवैध विस्फोटक सामग्री के दर्जनों कट्टे उसमें रखें थे। जबकि एक युवक बाइक से ट्रैक्टर के आगे चल रहा था। पुलिस ने बाइक सहित ट्रैक्टर ट्राली में सवार दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ कर इनको थाने ले आई।
जांच में पुलिस को ट्रैक्टर ट्राली में अवैध विस्फोटक पदार्थ मिला। थाना प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया।
ये विस्फोटक सामग्री हुई बरामद
120 किलो ग्राम के तीन कट्टे कोयला, चार कुंतल पोटाश, दस कुंतल गन्दक, 80 किलो ग्राम की चार पेटी एल्मुनियम पाउडर सामग्री शामिल है।
इनको भेजा जेल
पुलिस द्वारा पकड़े गए लोगों में शिवम कुमार पुत्र पूरन सिंह, राहुल पुत्र गंगाराम, लोकेश पुत्र रामप्रकाश, भुवनेश पुत्र महावीर, विनोद पुत्र नन्हे, दीपक व चंद्रशेखर पुत्रगण करन सिंह, मोहन पुत्र रामगोपाल, विनीत पुत्र सत्यवीर, चंद्रभान पुत्र रामकिशन शामिल है। सभी आरोपी बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव सुजमना के निवासी है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।
ये हुए फरार
थाना प्रभारी वरुण कुमार ने बताया कि घेराबंदी के दौरान सुजमना गांव निवासी इनके तीन साथी रवि त्यागी, नदीम और अरुण पुत्र कश्मीरा फरार हो गए। जिनको भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
टीम में ये लोग रहे शामिल
थाना प्रभारी वरुण कुमार, उपनिरीक्षक प्रीविन्द्र तोमर और अमन कुमार, कांस्टेबल नीटू चौधरी, भुवनेश कुमार, विनीत कुमार, शीलेन्द्र कुमार शामिल रहे।