अपराधउत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

आपत्तिजनक बयान पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा, मां लक्ष्मी पर की थी टिप्पणी

राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. स्वामी प्रसाद मोर्या के खिलाफ सोशल मीडिया पर मां लक्ष्मी पर अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

स्वामी प्रसाद मोर्या के खिलाफ बीते दिनों लखनऊ चौक निवासी रागिनी रस्तोगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पर अब पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153(a), 505(2) और IT एक्ट 67 के तहत वज़ीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है.

MP-MLA कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश

स्वामी प्रसाद मौर्य पर यूपी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने वजीरगंज पुलिस थाने को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद सोमवार को पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव मौर्य के खिलाफ विवादित बयान की जांच के आदेश दिए थे.

क्या है मामला

बता दें कि शिकायतकर्ता रागिनी रस्तोगी का आरोप है कि पिछले साल 15 नवंबर को अखबारों में छपे उनके एक बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. उनकी शिकायत के अनुसार स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा था कि जब विभिन्न धर्मों के लोग दो हाथ और दो पैरों के साथ पैदा हुए थे, तो एक हिंदू देवी चार हाथों के साथ कैसे पैदा हो सकती हैं. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई मौकों पर इसी तरह के बयान देकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

आपको बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं जब स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हिंदू देवी-देवता ने विवादित टिप्पणी की हो. इससे पहले भी वो कई बार अभद्र टिप्पणी कर चुके हैं, जिसके लिए उनका विपक्षी दलों ने विरोध किया था.

कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्य

स्वामी प्रसाद 20 साल तक बसपा में है और मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. इसके बाद 2017 के चुनाव से पहले स्वामी ने पाला बदल लिया और बीजेपी में शामिल हो गए. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी तो स्वामी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया. हालांकि, 5 साल बाद ही उनका बीजेपी से मोहभंग हो गया और 2022 के चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे. अब उन्होंने सपा का भी दामन छोड़ दिया है और अपनी पार्टी बना ली है.

Related Articles

Back to top button