उत्तर प्रदेश
Trending

Facebook पर साइबर अटैक ! एक साथ सभी एकाउंट लॉगआउट, 1 घंटे बाद हुए चालू

भारत समेत दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instragram मंगलवार रात 8.56 बजे डाउन हो गए। एक घंटे तक फेसबुक लॉगआउट हो गया। एक साथ सभी यूजर्स के एकाउंट लॉगआउट होने से यूज़र्स परेशान हो गए।

CNB News ब्यूरों : भारत समेत दुनिया के कई देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instragram मंगलवार रात 8.56 बजे डाउन हो गए। एक घंटे तक फेसबुक लॉगआउट हो गया। एक साथ सभी यूजर्स के एकाउंट लॉगआउट होने से यूज़र्स परेशान हो गए। हालांकि एक घंटे बाद फेसबुक प्रॉपर काम करने लगा लेकिन इंस्टाग्राम पर परेशानी बनी रही।

मंगलवार रात को मेटा कंपनी के दोनों प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स को लॉगिन और फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत उठानी पड़ी। Facebook पर यूजर्स के अकाउंट ऑटोमेटिक लॉगआउट हो गए थे। जबकि इंस्टाग्राम पर यूजर्स नए फीड्स को रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं। कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर भी वीडियो स्ट्रीमिंग को लेकर भी शिकायत की।

Facebook एकाउंट हैक होने के बाद साइबर एक्सपर्ट ने यूजर्स से फिलहाल एकाउंट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करने की सलाह दी। लॉगआउट होने पर यूजर्स किसी भी तरह छेड़छाड़ न करें। बताया जा रहा है कि यह साइबर अटैक केवल भारत ही नही कई देशों में किया गया है।

फेसबुक एकाउंट लॉगइन करने और आईडी लॉगइन मांग रहा था। साइबर एक्सपर्ट्स ने यूजर्स को सचेत करते हुए कहा कि फिलहाल एकाउंट में किसी भी तरह की एक्टिविटी न करें। हालांकि राहत की बात यह है कि एक घंटे बाद फेसबुक एकाउंट ऑटो लॉगइन हो गया। जिससे यूजर्स ने राहत की सांस ली।

 

Related Articles

Back to top button