उत्तर प्रदेश
Trending

रोडवेज में बस कंडक्टरों की निकली भर्ती, सावधान, भर्ती गैंग सक्रिय, हेल्पलाइन जारी

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने प्रदेश के लखनऊ, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, नोएडा व गाजियाबाद रीजन क्षेत्रों में कंडक्टरों के पदों पर वैकेंसी निकाली है। 12 वीं पास इच्छुक व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकता है।

CNB News ब्यूरों : UP में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रोडवेज में संविदा पर छह जॉन में (UP Roadways Recruitment 2024)1649 बस कंडक्टरों की भर्ती के लिए आवेदन जारी कर दिए गए हैं। प्रदेश के छह क्षेत्रों में होने वाली यह भर्ती सेवा योजना के माध्यम से की जाएगी। भर्ती सूची क्षेत्रीय स्तर पर सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा ही रोजगार कार्यालय से जारी की जाएगी। इसके बावजूद सीधी भर्ती के नाम पर ठग गिरोह सक्रिय हो गए हैं। आवेदकों को प्रलोभन देकर भर्ती कराने के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की रिश्वत मांगी जा रही है।

विभाग ने जारी किया Helpline Number

इसे रोकने के लिए परिवहन विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। यदि कोई भी घूस मांगता है तो आप हेल्पलाइन नंबर 18001802877 पर कॉल कर विभाग को जानकारी दे सकते हैं। जिस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परिवहन विभाग ने आवेदन करने वाले बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आए।

अलीगढ़ और मुरादाबाद क्षेत्र से भर्ती गिरोह द्वारा घूस मांगने की शिकायतों के बाद परिवहन अधिकारी सतर्क हो गए हैं। परिवहन निगम के जीएम कार्मिक अशोक कुमार ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में सिक्योरिटी राशि के अलावा कोई अन्य शुल्क नहीं है। यदि कोई व्यक्ति भर्ती के नाम पर पैसे की मांग करता है तो वह हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है।

UP Roadways Recruitment 2024 कैसे करें आवेदन ?

यूपी रोडवेज भर्ती 2024 कंडक्टर के पदों पर आयी नई भर्ती के लिए आवेदन हेतु आपको उत्तर प्रदेश सरकार के सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा। वहीं आपको यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती अप्लाई ऑनलाइन लिंक मिलेगा। UP Roadways Conductor Bharti 2024 के लिए आवेदन हेतु आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आवेदक कम से कम बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए।

इन छह रीजन में निकली वैकेंसी

रीजन पद संख्या
लखनऊ 288
मुरादाबाद 557
बरेली 266
नोएडा 162
गाजियाबाद 147
अलीगढ़ 239

UP Roadways Recruitment 2024 Notification Out: इन जिलों में निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा छह जिलों में कंडक्टर के कुल 1649 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन 22 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है। इन छह जिलों में लखनऊ, अलीगढ़, मुरादाबाद, बरेली, गाजियाबाद और नोएडा शामिल हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार यूपी रोडवेज कंडक्टर भर्ती (UP Roadways Conductor Bharti 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

 

 

Related Articles

Back to top button