अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

मुख्तार अंसारी का स्टेटस लगाने वाला सिपाही निलंबित, माफिया को लिखा था- ‘अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल’

माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसे शेर बताते हुए व्हाटसएप पर दो स्टेटस लगाने वाले बीकेटी थाने के सिपाही फैयाज खान को निलम्बित कर दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई के लिये चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। अनुमित मिलने पर निलम्बन की कार्रवाई की जायेगी।

मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके तीन दिन बाद यानी 31 मार्च को सिपाही फैयाज खान ने दो स्टेटस लगाये थे। इसमें मुख्तार को शेर बताया गया था। लिखा था ..अलविदा शेर-ए-पूर्वांचल। दूसरा स्टेट्स काफी आपत्तिजनक था। सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीन शॉट वायरल हो गए थे।

इस पर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया था। साथ ही निलम्बन की कार्रवाई के लिये पुलिस ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी। डीसीपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि सिपाही फयाज खान को निलम्बित कर दिया गया था। जांच एसीपी बीकेटी कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button