अमरोहा

Amroha News Today : वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी 382 ग्राम प्रधान व किसानों को किया सम्मानित

शनिवार को वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी में किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थ्य संगोष्ठी-2024‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमें 382 ग्राम प्रधान व किसानों को सम्मानित किया गया।

इकरामुद्दीन मलिक की रिपोर्ट Amroha News Today : शनिवार को श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय, विम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल एवं वी.जी.आई. मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में वेस्ट यूपी के अमरोहा, मेरठ, हापुड़, सम्भल, बिजनौर एवं मुरादाबाद आदि के 322 से अधिक ग्राम प्रधानों एवं प्रगतिशील किसान भाईयों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के प्रमुख सलाहकार पद्मश्री डॉ. भारत भूषण त्यागी ने किसान भाईयों को मौसमी फसलो गन्ना, गेंहू व सरसो को विभिन्न प्रकार की बिमारीयों से बचाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए किसानों की आय को दोगुना करने के तरीकों को विस्तार से समझाया।

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के डॉ. लालबहादुर शास्त्री केन्द्रीय सभागार में आयोजित ’’वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थ्य संगोष्ठी-2024‘‘ का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार डॉ. वी.पी.एस. अरोड़ा कुलपति डॉ. ए.के. शुक्ला, सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव एवं कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि भारत जैसे दुनियाँ के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है एवं देश का सम्मानित अन्नदाता किसान भाई इसकी अन्तरआत्मा हैं।

शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनो आमजनमानस की बुनियादी जरूरतें हैं। हम पश्चिमी यू.पी. के लोगों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विश्वस्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है, एवं आपको सम्मानित करते हुए आज हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि आदरणीय समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि की दूरदर्शी सोच ’’अन्त्योदय तक स्वास्थ्य सेवाओं’’ को आगे बढ़ाते हुए विम्स हॉस्पिटल ने ’’किसान स्वास्थ्य बीमा’’ की तर्ज पर ‘’वेंक्टेश्वरा किसान स्वास्थय कार्ड’’ लाँच किया है।

वेंक्टेश्वरा किसान स्वास्थ्य कार्डधारक सभी किसान भाई विम्स हॉस्पीटल में विभिन्न प्रकार के उपचार, ऑपरेशन एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे कम दरो पर विश्वस्तरीय मशीनों एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा करा सकते है।

किसान हेल्थ कार्ड अपना आधार कार्ड दिखाकर संस्थान से ’निःशुल्क’’ प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद विभिन्न जनपदों से आये लगभग 382 सम्मानित किसान भाईयों एवं ग्राम प्रधानों को संस्थान प्रबन्धन ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

श्री वेंक्टेश्वरा ‘‘किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थ्य संगोष्ठी-2024‘‘ को वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. बलराज सिंह, निदेशक, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. रामकुमार, जिला कृषि अधिकारी बबलू सिंह, जिला उद्यान अधिकारी प्रवेश कुमार ने भी सम्बोधन किया।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, मारूफ चौधरी, अरूण कुमार गोस्वामी, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. आशिया वाहिद, डॉ. माता प्रसाद, डॉ. लक्ष्मीकांत, कौशल कुमार, उदित तिवारी, संजीव पाल, शरद चौधरी, आनन्द नागर, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि रहे।

Related Articles

Back to top button