बिजनौर में फर्जी दरोगा बनकर काट रहा था वाहनों के चालान, गिरफ्तार
CNB News Bijnor : बिजनौर के नगीना में पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों का चालान काट रहा एक फर्जी दरोगा पकड़ा गया। आरोपी पूर्व में भी दो बार ऐसे ही कृत्य के लिए जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया।
रविवार की शाम को बिजनौर की नगीना पुलिस को सूचना मिली कि एक फर्जी दरोगा नगीना हरेवली मार्ग पर खो खो नदी के पास वाहनों के चालान के नाम अवैध वसूली कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो वाहनों का चालान काट रहा शख्स पुलिस कर्मी नही निकला।
पुलिस आरोपी को पकड़ कर थाने ले आई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सेंटी 24 वर्ष पुत्र सोमपाल सिंह निवासी शेरपुर कडियान थाना हल्दौर बताया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा कायम कर लिया गया है। सोमवार को आरोपी को कोर्ट में पेशकर जेल भेजा जाएगा।
आरोपी फर्जी दरोगा बनकर जिले में पहले भी इस तरह वाहनों का चालान करते हुए पकड़ा जा चुका है। आरोपी 2021 में हल्दौर थाना व 2022 में बिजनौर कोतवाली पुलिस फर्जी दरोगा बनकर अवैध वसूली के मामले में जेल जा चुका है।